Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19: कन्नौज में 9 और कानपुर में 21 संक्रमित मिले, संख्या 579

Big news: 53 new corona positive cases found in Lucknow in one day

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर और आसपास के जिलों में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज बुधवार सुबह कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब की जांच रिपोर्ट में कुल 21 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। इनको मिलाकर जिले में अब कोरोना पाॅजिटिव कुल केस की संख्या 579 हो गई है। इनमें से 20 की मौत हो चुकी है जबकि 340 संक्रमित लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब 219 कोरोना एक्टिव केस हैं।

आसपास के जिलों में बढ़ रही संख्या

इसी क्रम में आसपास के जिलों की बात करें तो कन्नौज में बुधवार को 9 पाॅजिटिव केस मिले हैं। इनमें छिबरामऊ के पांच, कन्नौज ब्लाक के 3, उमर्दा ब्लाक का एक संक्रमित है। बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली ले लौटकर अपने घरों को पहुंचे हैं। इसके साथ ही कन्नौज में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 112 पहुंच चुकी है। इनमें एक्टिव केस 64 हैं और 48 ठीक होकर लौट चुके हैं। बताते चलें कि इससे पहले बांदा में मंगलवार शाम को चार कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया था। इसी तरह लखनऊ में केस मिले थे।

ये भी पढ़ेंः यूपी में हर जिला अस्पताल में लगी ट्रू नेट मशीन, अब एक घंटे में कोरोना जांच रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः लखनऊः भूत वाला टिक-टाॅक बनाने के चक्कर में जेल पहुंच गए चार दोस्त