Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19: पुलिस सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, महकमे में हड़कंप

Four policemen in charge, one police station and 3 outpost incharge line in Banda, four more replaced
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः कोरोना वायरस के प्रकोप से पुलिस महकमा भी खूब प्रभावित हो रहा है। एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत होने की खबर आ रही है। इससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। थाने के सेनेटाइज कराया जा रहा है, वहीं तीन दर्जन पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है। हालांकि, सब इंस्पेक्टर इस वक्त अवकाश पर थे और उनका इलाज चल रहा था। हालात गंभीर होने पर उनको अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका निधन हो गया। घटना चंदौली जिले की है।

सुगर के मरीज थे सब इंस्पेक्टर

बताया जाता है कि चंदौली में एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई। इस वक्त वह अवकाश पर थे और उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया। बाद में जांच रिपोर्ट में उनको कोरोना पाजिटिव पाया गया।

ये भी पढ़ेंः कोरोना लाॅकडाउनः दूसरी बीवी से मिलने को मांगा पास, पुलिस बोली- एक से ही चलाओ काम

इसके बाद कोरोना के उस पुलिस दफ्तर को सैनिटाइज कराने के साथ ही उनके संपर्क में आए तीन दर्जन पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है। बताते हैं कि सब इंस्पेक्टर जिला कंट्रोल रूप में रेडियो आपरेटर के पद पर तैनात थे। वह बीती 15 जून से अवकाश पर थे। अस्पताल में 19 जून को उनकी मौत हो गई थी। बताते हैं कि मृत सब इंस्पेक्टर सुगर के भी मरीज थे।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर पुलिस लाइन सील, आरआई-LIU इंस्पेक्टर व सिपाही को कोरोना