Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

डीजीपी के आदेश, मिट्टी के दीपकों से जगमगाएंगे प्रदेश के सभी पुलिस थाने

dgp op singh traffice rules

समरनीति न्यूज, लखनऊः पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने दीपावली पर खास निर्देश दिए हैं। जहां थानों पर तैनात परिवार से दूर पुलिस कर्मियों की दीपावली रोशन होगी, वहीं प्रदेशभर के कुम्हारों को भी फायदा होगा। पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने आदेश दिया है कि दीपावली पर सभी पुलिस थानों को मिट्टी के दीपकों से सजाया जाए। इसके लिए स्थानीय छोटे दुकानदारों से मिट्टी के दिए खरीदे जाएं। माना जा रहा है कि एक ओर इससे जहां पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल होगी, वहीं थानों में सजावट से परिवार से दूर पुलिस कर्मी भी सुखद अनुभव करेंगे।

गश्त और सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देेश

इसके साथ ही गरीब कुम्हारों को भी आर्थिक फायदा होगा। इस संबंध में सभी जोन के एडीजी-डीआईजी और एसएसपी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही डीजीपी ने धनतेरस त्यौहार के मौके पर सभी थाना पुलिस से पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि धनतेरस के मौके पर बाजारों में खासकर सर्राफा की दुकानों और शापिंग माल के साथ-साथ बस-रेलवे स्टेशनों पर खास नजर रखी जाए। इसके साथ ही शाम को 6 बजे से 3 घंटे सड़क पर पुलिस कप्तानों द्वारा गश्त कराई जाए। इस पैदल गश्त में सभी अधिकारी शामिल होंगे। पैदल गश्त के दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड में लगा पुलिस बल और सादे वस्त्रों में महिला/पुरूष पुलिस कर्मियों से गश्त कराई जाए।

ये भी पढ़ेंः अब चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं करेगी पुलिस, डीजीपी के खास निर्देश