Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

क्रिमिनल के लिए बुरी खबरः सड़कों पर उतरी डायल 100, अब गलियों में भी नहीं छोड़ेगी पीछा

समरनीति न्यूज, कानपुरः अब शातिर अपराधी शहर के घनी आबादी वाली गलियों में भी पुलिस की नजर से नहीं बच सकेंगे। अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और पुराने घने इलाकों में रिस्‍पॉन्‍स टाइम को बेहतर करने के लिए गुरुवार को शहर की गलियों में गश्त करने के लिए डॉयल 100 की बाइक को रोड पर उतार दिया गया।

ऐसा बताया आईजी आलोक सिंह ने 

आईजी आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाइक सवारों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि अभी 54 बाइक मिली हैं। ऐसे में जहां डॉयल 100 की कार नहीं जा सकती है, वहां पर इन बाइक से पुलिस गश्त करेगी और सूचना मिलने पर सही समय पर पहुंचेगी।

अब ऐसा करना न होगा आसान 

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक अपराधी गलियों के रास्ते से भाग जाते थे, लेकिन अब उनके लिए ऐसा करना भी आसान नहीं होगा। कारण है कि पुलिस भी अपनी बाइक से गलियों में गश्त करेगी। ऐसा करने से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।