Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में कमिश्नर-डीआईजी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

DIG-Commissioner in Chitrakootham Division heard the problems of victims in Karvi Tehsil

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः आज मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कर्वी में चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर शरद कुमार सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर चित्रकूट के डीएम शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के साथ ही उनके उचित निस्तारण के भी आदेश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार, सीओ सिटी रजनीश यादव आदि भी मौजूद रहे।

समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

इसके बाद डीआईजी ने कमिश्नर के साथ चित्रकूट में अज्ञात महिला का शव मिलने वाली जगह का भी निरीक्षण किया। साथ ही घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए। कहा कि थाना पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करे। दोनों उच्च अधिकारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं लौटना चाहिए। हर किसी की समस्याओं को ठीक से सुना जाए। साथ ही उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ेंः यूपी में 12 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले

ये भी पढ़ेंः 73 ट्रेनें निरस्त, कहीं जाने कर रहे हैं प्लेनिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर..