Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DIG दीपक कुमार ने कहा, बदलते दौर में साइबर क्राइम जैसी चुनौतियों को तैयार रहें

DIG Deepak Kumar inaugurates workshop on cybercrime in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस लाइन परिसर में चित्रकूटधाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने साइबर क्राइम के संबंध में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ किया। कहा कि साइबर क्राइम इस दौरान में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में पुलिस को इससे निपटने के लिए बारीकियों को भी समझाना चाहिए। डीआईजी ने मातहतों को कार्रवाई करने के और साक्ष्य जुटाने के टिप्स भी दिए।

पुलिस लाइन में साइबर क्राइम पर कार्यशाला आयोजित

पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अपराधों ग्राफ बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि पाक्सो एक्ट के मामलों में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जानी चाहिए।

DIG Deepak Kumar inaugurates workshop on cybercrime in Banda

साक्ष्यों के अभाव में अक्सर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए जांच की बारीकियों को समझाना जरूरी है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल के अलावा सीओ सिटी आलोक मिश्रा, सीओ सदर राघवेंद्र सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः लखनऊः फ्लैट में पत्नी-महिला और भाजपा नेता मामले में क्रास एफआईआर

ये भी पढ़ेंः आज सुबह STF ने ढेर किया डेढ़ लाख का ईनामी बदमाश फिरोज पठान