Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जिला क्रिकेट संघ ने मुकाबले की रणनीति बनाई

District Cricket Association made strategy for match in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला क्रिकेट संघ (बांदा) की माह सितंबर की बैठक जिला सचिव वासिफ जमा खान के आवास पर हुई। अध्यक्षता डीसीए के अध्यक्ष विनोद यादव ने की। संचालन बीपीएल आयोजन सचिव महेश साहिल ने की। बैठक में एजेंडे में निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा की गई। तय किया गया कि प्रत्येक माह क्रमशः प्रत्येक सदस्य के यहां बैठक होगी। डीसीए में अंडर 14-16-19 के खिलाड़ियों का नामांकन होगा। नामांकन फीस भी निर्धारित की गई है।

तैयारियों को लेकर चर्चा भी की

तीनों वर्ग के खिलाड़ियों से मिलकर 8 टीमें तैयार की जाएंगीं। प्रत्येक टीम में एक बालिका खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेगी। इसका चयन लॉटरी सिस्टम से होगा। अंपायर और कामेंटेटर और स्कोरर्स को 1200 रुपए प्रति मैच फीस दी जाएगी। डीसीए द्वारा आयोजित प्रतियोगिता प्रीमियर लीग के सहयोगियों के सम्मान में एक समारोह और डिनर का आयोजन होगा।इस मौके पर विनय श्रीवास्तव, चंद्रमौली भारद्वाज, राममिलन गुप्ता, मंसूर खान, सारिक नियाजी शेखू, राजेंद्र अवस्थी, आशुतोष नारायण, तनु नंदा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में मोहब्बत दीवानी : प्रेमिका के घर पहुंचे प्रधान जी, आपत्तिजनक हाल में पकड़े जाने छत कूदकर भागे