Wednesday, April 17सही समय पर सच्ची खबर...

बाराबंकी में सिल्ट सफाई कर रहे कर्मचारियों से मारपीट-मशीन तोड़ी, रिपोर्ट

Employees cleaning silt in Barabanki, FIR

समरनीति न्यूज, लखनऊ/बाराबंकीः जिले के देवा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, सिंचाई विभाग की ओर से शिल्ट सफाई का काम कर रहे कर्मचारियों से कुछ लोगों ने यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी, कि उनके खेत में मिट्टी डाल दी गई है। आरोप है कि इन दबंगों ने काम कर रहे सुपरवाइजर अभिषेक और आपरेटर राजेंद्र को बुरी तरह से मारापीटा इतना ही नहीं काम में लगी जेसीबी मशीन का भी शीशा तोड़ डाला। बाद में किसी तरह दोनों कर्मचारियों ने वहां से भागकर जान बचाई।

पुलिस ने दर्ज की FIR

बाद में दोनों ने इसकी जानकारी स्काई होम इंफाकान के प्रोपराइटर सुनील सिंह को दी। सुनील सिंह द्वारा संबंधित पुलिस चौकी माती में इसकी सूचना दी गई। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी पहुंच गया है। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने आरोपी जयपाल यादव और उसके दोनों लड़कों अनिल व अन्य लोगों को भी बुलाकर जांच शुरू कर दी है। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने वसूली के लिए इस तरह विवाद खड़ा किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोपहर बाद पुलिस ने जयपाल यादव और उसके लड़के अनिल व दो अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ेंः भाजपा ने 59 जिला-महानगरों के अध्यक्षों की सूची की जारी, जानिए आपके जिले में कौन बना..

ये भी पढ़ेंः कानपुर में खुलासाःWhatsapp-Facebook और Twitter पर सेक्स रैकेट ग्रुप, आनलाइन डिमांड पर कॅाल गर्ल्स..