Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउनः फतेहपुर में हादसा, मां-बेटी की मौत, आटो से महाराष्ट्र से जौनपुर जा रहा था परिवार

Family was returning from Maharashtra by auto, two died in an accident

समरनीति न्यूज, कानपुरः लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र से एक परिवार निजी आटो से यूपी के जौनपुर स्थित अपने घर लौटने के लिए निकल पड़ा। रास्ते में हादसे का शिकार होने पर मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि आटो चला रहा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हाइवे पर कंटेनर की टक्कर से हादसा

यह हादसा फतेहपुर क्षेत्र में हाइवे पर कटोहन टोल प्लाजा के पास हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Family was returning from Maharashtra by auto, two died in an accident

पत्नी की जिद्द बन गई मौत की वजह

बताया जाता है कि यूपी के जौनपुर जिले के थाना सराएं के मोकलपुर के रहने वाले राजन यादव महाराष्ट्र के ठाणे में आटो चलाते हैं। शनिवार शाम राजन यादव की पत्नी संजू यादव (32) ने घर चलने की जिद्द की।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में भीषण अग्निकांडः महिला की जलकर मौत, 47 घर राख-12 घंटे बाद काबू

इसपर राजन अपना निजी आटो लेकर भाई गुड्डू और आठ वर्षीय पुत्र नितिन व 6 साल की बेटी नंदिनी को लेकर घर के लिए निकल पड़े। बताते हैं कि आज मंगलवार सुबह फतेहपुर के खागा क्षेत्र में तेज रफ्तार कंटेनर ने उनके आटो में टक्कर मार दी। टक्कर से खंदक में ऑटो पलट गया। इससे उसपर सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने घायलों को संभाला और सूचना पुलिस को दी। परिवार को पुलिस की ओर से सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः STF और पुलिस ने पकड़ी दो कंटेनर शराब, इस बंदी वाले राज्य में तस्करी की थी तैयारी..