Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में घरों में दौड़ा हाईटेंशन करंट, किसान की मौत और उपकरण फुंके

बांदा में घटना की जानकारी देते दुखी परिजन।

समरनीति न्यूज, बांदाः समरनीति न्यूज, बांदाः हाईटेंशन लाइन का तार 440 बोल्ट की लाइन पर टूटकर गिर जाने से घरों में हाईटेंशन करंट दौड़ गया। इससे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि बीती देर रात परसौड़ा गांव निवासी बालेंद्र मिश्रा (45) अपने घर पर सो रहे थे।

तिंदवारी क्षेत्र के परसौड़ा गांव का मामला 

इसी दौरान लगभग 2 बजे अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर 440 वोल्ट की लाइन पर गिर पड़ा। इससे गांव के केई घरों में तेज वोल्टेज करंट दौड़ गया और ग्रामीणों के विद्युत उपकरण फुंक गए। बताते हैं कि किसान बालेंद्र के घर में लगा टेबल फैन भी धुंआ देने लगा। पंखा बंद करने लिए वह उसके बटन बंद करने लगे। बताते हैं कि जैसे ही बटन छुआ, चिपककर उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में ट्रेन से कटकर एक किसान की मौत, दूसरे ने भी चपेट में आकर तोड़ा दम