Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

ललितपुर में बेटे की आत्महत्या के बाद पिता ने भी दी जान

Suicide in Banda

समरनीति न्यूज, ललितपुरः शहर कोतवाली के मुहल्ला जगपुरा में रहने वाले पृथ्वीराज अहिरवार टैक्सी ड्राइवर थे। वह वाहन चलाकर अपना और परिवार का पालन-पोषण करते थे। बताते हैं कि करीब डेढ़ माह पूर्व उनके डेढ़ वर्षीय बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। इससे वह काफी तनाव में रहते थे। बीती रात वह घर में रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह उनका शव फांसी पर लटकता मिला। परिवार में रोना-पीटना मच गया।

पहले बेटे ने लगाई फांसी, फिर पिता ट्रेन से कटा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की। इसी बीच मृतक के पिता तुलसी अहिरवार बेटे की मौत के गम में सदमे में आ गए। परिवार रो-रोकर बेहाल था। इसी दौरान तुलसी घर से निकल गए। बाद में उन्होंने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। एक ही परिवार में दो-दो मौतों ने परिजनों को तोड़कर रख दिया। बताते हैं कि तुलसी अपने बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर सके। घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। लोग बड़ी संख्या में पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं। वहीं नेहरू नगर चौकी प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि पिता-पुत्र, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः सुसाइडनोट से खुला राज, पत्नी के जान देने पर पति ने ही डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर खुद भी लगाई थी फांसी