Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

मुरादाबाद में भीषण हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल

समरनीति न्यूज, मुरादाबादः जिले के कुंदकी थाना क्षेत्र में बीती देर रात मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार की खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई। ये पांचों लोग एक ही परिवार के थे। मरने वालों में दो महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से पूरे परिवार में हाहाकार मच गया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर पंचर था इसलिए वहां खड़ा था। बताया जाता है कि मझोली गांव के रहने वाले जाहिद अपनी पत्नी फूलजहां और परिवार के बाकी लोगों के साथ कुंदरकी बाजार से सामान खरीदने आए थे।

बीती रात हुआ हादसा, ट्रक में घुसी कार 

वहां बाजार से फूलजहां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। पति ने मायके पक्ष के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पर मायके पक्ष से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मेहंदी रामपुर निवासी उसकी भाभी फूल (50), रूबी (40), मो रफी, फूल का बेटा गुड्डू (22), पोती फातिया (4) सभी लोग वैगेनआर कार से मझोला जा रहे थे। इसी दौरान कार को मदनापुर का महबूब चला रहा था। रास्ते में कुंदरकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार एक पंचर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि सभी कार सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने फूल, रूबी, रफी और फातिया को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं फूल का गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः चिन्मयानंद पर संगीन आरोप लगाने वाली छात्रा के माता-पिता को दिल्ली लेकर रवाना हुई पुलिस