Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

अब नहीं रहीं भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज, हार्ट अटैक से हुआ निधन

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः भाजपा की कद्दावर नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि मंगलवार शाम को केंद्र सरकार द्वारा धारा-370 हटाने के बाद सुषमा स्वराज द्वारा ट्वीट करके बधाई दी गई। इसके कुछ घंटे बाद ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। इसके बाद उनको रात करीब सवा 10 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। वहां उनका निधन हो गया। परिवार में उनकी बेटी और पति राजकौशल हैं।

आज होगा अंतिम संस्कार  

बताया जाता है कि बुधवार सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव घर पर रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा। दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। बाद में लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा।

यह था सुषमा का अंतिम ट्वीट 

बता दें कि मंगलवार शाम हार्ट अटैक से चंद घंटे पहले सुषमा स्वराज ने धारा-370 हटने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘नरेंद्र मोदी जी, धन्यवाद प्रधानमंत्री, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।’ इसके बाद अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘मैं अपने पूरे जीवनकाल में इस दिन का इंतजार कर रही थी।’

ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्री एस जयशंकर का पहला ट्वीट, कहा- ‘सुषमा जी के रास्ते पर चलना गर्व की बात’