Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार गंभीर, वेंटिलेटर पर..

Former President Pranab Mukherjee's condition continues to be serious, on ventilator ..

समरनीति न्यूज, डेस्क : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार इलाज के दौरान गंभीर बनी है। बता दें कि सोमवार को उनको कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके मस्तिष्‍क की सर्जरी भी हुई थी। बुधवार को अस्पताल की ओर से उनके संबंध में एक हेल्‍थ बुलेटिन जारी हुआ है। बताया गया है कि वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है।

अस्पताल ने जारी की हेल्थ बुलेटिन

बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया था कि कोविड-19 की जांच में वह पाॅजिटिव हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच की अपील भी की थी। पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत को लेकर सभी चिंतित हैं। उनकी बेटी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीते वर्ष 8 अगस्त को उनके पिता को भारत रत्न मिला था। वह उनके लिए काफी खुशी का दिन था। ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार हैं। हम सभी उनकी सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने की चुनाव आयोग के काम की तारीफ..