Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

सरकार ने बांदा और महोबा के CMO को हटाया, फतेहपुर के ACMO भी..

Action: government removed CMOs of Banda and Mahoba, also ACMO of Fatehpur
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लचर कार्यशैली को लेकर शासन ने बुंदेलखंड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर तबादलों की गाज गिराई है। बांदा और महोबा के मुख्य चिकित्साधिकारी को हटा दिया गया है। वहीं फतेहपुर जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को भी हटा दिया है। इसकी जगह पर नए अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है।

फतेहपुर के एसीएमओ बने महोबा के सीएमओ

बताया जाता है कि बांदा के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। उनको फतेहपुर जिले का एसीएमओ बना दिया गया है।

वहीं चित्रकूटधाम मंडल में संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. नरेंद्र देव शर्मा को बांदा के सीएमओ पद का दायित्व दिया गया है। इसी क्रम में महोबा की सीएमओ डा. सुमन को झांसी स्थानांतरित कर दिया गया है। उनको वरिष्ठ परामर्शदाता बना दिया गया है। वहीं फतेहपुर के एसीएमओ डा. मनोज कांत सिन्हा को महोबा का सीएमओ बनाकर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : डा. योगिता गौतम हत्याकांड : प्यार में कातिल बन बैठा डाक्टर, फिर ऐसे खुला राज