Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में धूमधाम से जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा

grand procession started with cheers in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः बुधवार को शहर के कालूकुआं में पुरुषोत्तम सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा की शुरूआत हुई। श्रीअवध धाम के संत राम सेवकदास महाराज तथा कृपा पुरुषोत्तम राममंगल महाराज के विमान निकले। साथ ही अयोध्याए काशी सहित कई अन्य जनपदों के भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा ओवरब्रिज होते हुए बाबूलाल चैराहा पहुंची। वहां से अमर टाकीजए कैथी बाजारए बड़ी बाजारए महेश्वरी देवी मंदिरए बलखंडीनाका, पदमाकर चैराहा, स्टेशन रोड, पीलीकोठी, ओवरब्रिज से होकर वापस कालूकुआं में संपन्न हुआ।

बाहर से आए भक्त भी हुए शामिल

समिति के आरएनएल श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, लखनऊ, प्रयाग, प्रतापगढ़, बाराबंकीए कानपुर देहात आदि स्थानों से आए हुए भक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दिव्य साहित्य का प्रचार प्रसार भी किया गया। इस दौरान सभी भक्त जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा में साथ-साथ चलते रहे। भक्त पूरी तरह से भक्तिरस में डूबे हुए नजर आए। भक्तों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे। 108 स्वामी प्रेमानंद महाराज पोठी ईश्वर बाराधाम राधे मोहन तिवारी, राम सिंह, शिव कुमार सिंह, अकबर सिंह यादव पूनम, पिंकी, अमर सिंह, कमलेश कुमार, आदित्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुश्वाह के रिश्तेदार से डेढ़ करोड़ फिरौती की मांग, परिवार खत्म करने की धमकी