Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

अब रिवाल्वर-राइफल के लाइसेंस को ज्यादा ढीली करनी होगी जेब..

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः बीते लंबे समय से यूपी में शस्त्र लाइसेंस पर रोक हट चुकी है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में शस्त्र लाइसेंस बनवाने की तैयारी में हैं। आपको बताते चलें कि इस बार शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया पहले से अलग होगी। इतना ही नहीं रिवाल्वर, रायफल और बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि सरकार ने इसके फार्म फीस लेकर दूसरी औपचारिकताओं में खर्च होने वाली फीस में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।

पुराने सभी आवेदन निरस्त, नए सिरे से होंगे आवेदन 

शस्त्र लाइसेंस के लिए शासनादेश जारी होने के बाद पूर्व आवेदकों को भी नया आवेदन करना होगा। दरअसल शासनादेश के तहत पुराने सभी लाइसेंस के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। रिवाल्वर, पिस्टल और रायफल के लिए लाइसेंस के आवेदन की फीस बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ेंः कलयुगी मां का राक्षसी रूप, 4 मासूमों को बांधकर जिंदा जलाया, खुद को भी फूंका, 3 मौतें

इसी तरह सिंगल और डबल बैरल बंदूक के लिए भी अब ज्यादा खर्चा करना होगा। इतना ही नहीं 15 अक्टूबर से असलहा विभाग से 200 रुपए में फार्म प्राप्त होंगे।

रिवॉल्वर व पिस्टल का शुल्क

  • 50 हजार रुपये की एनएससी
  • 4000 रुपये रायफल क्लब
  • 2000 रुपये स्टैंप के लिए
  • 1000 रुपये की रसीद
  • 500 रुपये जिला क्रीड़ा समिति
  • 500 रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी 

अब देनी होगी 50 हजार की एनएससी

रिवॉल्वर अथवा पिस्टल का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को अब 50 हजार रुपए की एनएससी देनी होगी। रायफल के लिए 30 हजार और डबल बैरल के लिए 20 हजार की एनएससी लगानी होगी। वहीं सिंगल बैरल के लिए 10 हजारकी एनएससी काम करेगी।

ये भी पढ़ेंः जालौन में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की छात्रा का अपहरण, मचा हड़कंप

रायफल का शुल्क

  • 30हजार रुपये की एनएससी
  • 4000रुपये रायफल क्लब
  • 1500रुपये का स्टैंप
  • 1000रुपये की रसीद
  • 500रुपये जिला क्रीड़ा समिति
  • 500रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी

अब 25 नहीं मिलेंगे 200 कारतूस

अभी तक रिवॉल्वर और पिस्टल धारकों को प्रतिवर्ष 25 कारतूस मिलते थे लेकिन अब वे चाहें तो 200 कारतूस तक खरीद सकते हैं। वहीं रायफल धारक 75 कारतूस खरीद सकेंगे। इसलिए अब जरूरत के वक्त कारतूसों की कमी की समस्या नहीं होगी।

ये भी पढ़ेंः 14 साल से उम्रकैद काट रहे कानपुर के कैदी पर फतेहगढ़ जेल में हमला, कन्नौज में तोड़ा दम

शस्त्र खरीदने वाले लोग पहली बार में 100 कारतूस एक साथ ले सकेंगे। बाकी के 100 कारतूस खरीदने पर खोखे भी वापस नहीं करने होंगे। पुराने लाइसेंस धारकों को नए कारतूस खरीदने पर 80 फीसद खोखे वापस करने होंगे।

डबल बैरल बंदूक की फीस

  • 20हजार रुपये की एनएससी
  • 3500रुपये रायफल क्लब
  • 1000रुपये की रसीद
  • 1000 रुपये का स्टैंप
  • 250रुपये जिला क्रीड़ा समिति
  • 250रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी 
प्रतिकात्मक फोटो।

ये भी पढ़ेंः आम इंसान से औसतन 10-12 साल कम जिंदगी जीते हैं डाक्टर्स

सिंगल बैरल बंदूक का शुल्क

  • 10 हजार रुपये की एनएससी
  • 3500 रुपये रायफल क्लब
  • 1000 रुपये का चालान
  • 1000 रुपये का स्टैंप
  • 250 रुपये जिला क्रीड़ा समिति
  • 250 रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी