Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में ओले गिरे, आकाशीय बिजली से दो की मौत

Hail fell with rain, two die due to lightning in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः गुरुवार रात करीब साढ़े 7 बजे शुरू हुई बारिश आफत बनकर बरसी। कानपुर में दो जगह आकाशीय बिजली गिरने से जहां दो लोगों की मौत हो गई है वहीं भारी ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है। गलन और शीतलहरों ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पूरा शहर ठंड से कांप उठा है। वहीं आकाशीय बिजली भी कहर बनकर गिरी। दो लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। बिजली गिरने से एक व्यक्ति की शहर के माल गोदाम के बाद मौत हो गई। वहीं दूसरी मौत की घटना वाटर पार्क के पास स्थित मझरिया गांव में हुई।

Hail fell with rain, two die due to lightning in Kanpur

3 से 5 इंच तक मोटे ओले गिरे

बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। ओले 3 से 5 इंच तक गिरे। इसके साथ ही पारा बुरी तरह से लुढ़क गया है। आज नौबस्ता के मझरिया इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से नीरज कुमार पुत्र स्व. प्रकाश की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका थर्रा गया।

Hail fell with rain, two die due to lightning in Kanpur

दो लोगों की बिजली गिरने से मौत

वहीं यह घटना वाटर पार्क के पास स्थित मझरिया गांव की बताई जा रही है। इसी तरह दूसरी घटना कानपुर शहर के रेलवे सीपीसी माल गोदाम के पास गेट नंबर-4 के पास हुई। वहां साढ़े 7 बजे करीब तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बिमलेश उर्फ कादरखान (37) निवासी रानीघाट की मौत हो गई।

Hail fell with rain, two die due to lightning in Kanpur

बताते हैं कि वह मजदूरी करता था। वहां मजदूरी करने ही पहुंचा हुआ था। दो दिन पहले पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। बीच में थोड़ी राहत मिली, लेकिन गुरुवार को मौसम ने ऐसी पलटी मारी, कि सभी को हिलाकर रख दिया। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जाहिर कर दी थी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में पारा 0 डिग्री, ठंड से कांप उठे इंसान और जानवर भी..