Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बेंगलुरु में एयर-शो के दौरान हादसा, आग से 100 गाड़ियां जलकर राख

बेंगलुरु में एयर-शो स्थल के पास हादसे के बाद आग में जलती कारें।

समरनीति न्यूज, डेस्कः शनिवार को बेंगलुरु में एरो इंडिया-2019 के आयोजन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। आयोजन स्थल के पास आग लगने से वहां पार्किंग में खड़ीं करीब 100 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। किसी तरह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताते हैं कि यह आग आयोजन स्थल के पास लगी। वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं।

जलती हुई सिगरेट फेंकने से लगी आग 

सूखी घास में आग लगने से आसमान में चारों ओर धुंए का गुबार फैल गया। धुंआ इतना ज्यादा था कि एरो इंडिया शो को फिलहाल स्थगित करना पड़ गया। अब आसमान के साफ होने के बाद शो शुरू हो सकेगा। बताते हैं कि आग में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में भीषण हादसा, कार सवार माता-पिता और जवान बेटे की मौके पर ही मौत, मृतकों में प्रधानाध्यापिका शामिल  

गाड़ियों को पार्किंग से हटाकर आग को पूरी तरह से काबू में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने सूखी घास पर जलती हुई सिगरेट फेंक दी है। इस वजह से आग लगी है। इससे पहले मंगलवार को एयर-शो के दौरान दो सूर्य किरण टीम के विमान आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में एक पायलट साहिल गांधी की मौत हो गई थी।