Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के उद्यमिता विकास में मदद करेगी ‘सीमा’

विवि के कुलपति डॉ. एस. एल.गोस्वामी के साथ सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव तथा सदस्य दिनेशचंद्र उपाध्याय व संजीव गुप्ता।

समरनीति न्यूज, बाँदा : स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीमा) एवं बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए है। इस समझौते के तहत सीमा कृषि विवि के छात्रों को उद्यमिता विकास में  मदद करेगी।

यह जानकारी यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी बीके गुप्ता ने दी। बताया है कि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर बुंदेलखंड में कृषि आधारित परियोजनाएं स्थापित कर किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद करेगी। समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद विवि के कुलपति डॉ. एस.एल. गोस्वामी के साथ सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव तथा सदस्य दिनेशचंद्र उपाध्याय एवं संजीव गुप्ता ने विचार-विमर्श भी किया।