Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटेरियल से बना दी जानदार कलाकृतियां

In Banda DAV College Students created amazing works of art from West Material

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी कलाकृतियां बनाईं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों का निर्णायकों और प्रधानाचार्य डा. रामभरत सिंह तोमर ने निरीक्षण कर प्रोत्साहित किया। उक्त प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम स्थान पर प्रिया गुबरैले बीकाम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर छात्र अमन बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर साक्षी सोनी, बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा रहीं।

दो छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार

छात्रा सना बीए प्रथम वर्ष व प्रिया सक्सेना, बीकाम द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके बाद डा विवेक पांडेय संयोजक मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा चुनाव पाठशाला और स्वस्थ निर्वाचन पद्धति के प्रति विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। प्रतियोगिता प्रभारी में डा गरिमा द्विवेदी और छोटेलाल सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के शिक्षक डा विष्णुस्वरूप गुप्ता, डा राजेश गुप्ता, डा दिव्या सिंह, मनोज कुमार, करुणेश चंद्र, धर्मवीर, उत्तम सिंह तथा समाजसेवी संजय निगम मौजूद रहे। प्राचार्य डा रामभरत सिंह तोमर ने विजेता छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया कि विजेता प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक के रूप में बाबूलाल गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज, अंजू दमेले उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में छात्रा किरन रहीं जेएन कालेज भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, आकांक्षा द्वितीय-श्वेता तृतीय

ये भी पढ़ेंः बांदा जीआईसी में प्रतियोगिता, छात्रा मोहिनी-छात्र हिमांशु अव्वल