Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

सपूत की कहानीः वृद्ध मां के लिए 17 दिन में छोड़ दी गजेटेड नौकरी

त्याग पत्र देने वाले ईओ अजय कुमार व त्यागपत्र की कापी। (इनसेट)

समरनीति न्यूज, बांदाः आज के दौर में कलयुगी बच्चों के अपने मां-बाप को बुढ़ापे में बेसहारा छोड़ने की किस्से तो आपने बहुत सुने और पढ़े होंगे। लेकिन हम आपको एक ऐसे होनहार और लायक बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी बूढ़ी वृद्ध विधवा के लिए अपनी आयोग से मिली राजपत्रित अधिकारी की शानदार नौकरी को सिर्फ 17 दिन में छोड़ दिया।

रायबरेली के अजय ने 10 अगस्त को संभाला था कार्यभार  

अपने त्यागपत्र में इस युवा अधिकारी ने साफ-साफ तौर पर वजह के रूप में इस बात जिक्र भी किया है कि उसकी मां, वृद्ध व विधवा हैं जिनकी देखभाल में समस्या आ रही है। इसलिए वे त्यागपत्र दे रहे हैं। ये अधिकारी हैं बांदा की नगर पंचायत मटौंध में तैनात रहे अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः ऐसा क्या हुआ जो हैवान बने बेटे ने काट डाला बाप का गला

रायबरेली जिले के अहियापुर के धमसीराय गांव के रहने वाले स्व. श्रीनाथ के पुत्र अजय ने हाल ही में बीती 10 अगस्त नगर पंचायत मटौंध में बतौर अधिशाषी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। 17 दिन बाद यानि 27 अगस्त को उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। उनके त्यागपत्र को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह ने शासन को भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता के घर पुलिस का छापा, कारबाईन व अवैध असलहा बरामद, गोली चलने से दहशत