Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

इनोवेटर्स एंड स्टार्टअप सम्मिट 2018 के लिए प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां तेज

समरनीति न्यूज, बांदाः इनोवेटर्स एंड स्टार्टअप सम्मिट-2018 के लिए प्रशासन ने आखिरकर पूरी तरह से कमर कस ली है। इसकी तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में इनोवेशन एंड स्टार्टअप सम्मिट की प्रशासनिक एवं एकडमिक सेल की बैठक हुई।

डीएम ने बैठक लेकर सौंपी जिम्मेदारियां 

इस बैठक में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए इसकी तैयारियों पर चर्चा हुई। डीएम हीरालाल ने विजन इनोवेशन पर चर्चा की। साथ ही प्रमुख पहलुओं पर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही प्रशासनिक व एकडमिक सेल के सदस्यों को आयोजन के संबंध में अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सबसे ज्यादा युवा साथ, हमारी बनेगी सरकार

बैठक में कार्यक्रम प्रभारी शनि कुमार ने तकनीकि पहलुओं पर जानकारी दी। बैठक में सभी एसडीएम, संजीव बघेल, संजय यादव, हफीर्जुर रहमान, हरीशचंद्र नाथ, उद्योग महाप्रबंधक संदीप आदि मौजूद रहे।