Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड कृषि विश्वविद्यालयः शिक्षक से लेकर छात्र-छात्रा तक ने बोया हरियाली का बीज

बांदा में कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण करते छात्र व शिक्षक।

समरनीति न्यूज, बांदाः कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 948 एकड़ परिसर में सड़कों के किनारे व अन्य खाली स्थानों पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रविवार को पौधरोपण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एस.एल गोस्वामी ने परिसर को हरा-भरा रखने के लिए तीन दिवसीय पौधरोपण अभियान के निर्देश दिए हैं। इससे विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही आसपास के लोगों को भी इसका फायदा स्वच्छ पर्यावरण के रूप में मिल सकेगा।

बांदा में कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण करते छात्र-छात्राएं।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी.के.गुप्ता ने बताया है कि आज हुए पौधरोपण की शुरूआत कुलपति श्री गोस्वामी व कुलसचिव एन.के.बाजपेई द्वारा पेड़ लगाकर किया गया। इस दौरान अशोक, नीम, गुलमोहर, शीशम, कचनार, आंवला, महुआ, जामुन, पाकड़, कैथा, बेर, चिंरौंजी आदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान संजीव कुमार, एस.वी. दिवेदी, डी.एस. पवार, वी.के. सिंह, मुकुल कुमार, ए.के. गंगवार, एस.के.सिंह, अजय सिंह, वीपी मिश्रा, ए.के. त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

जरूर पढ़ेंः बदहाल बुंदेलखंड, बेहाल किसानः ”जै दिन जैठ चले पुरवाई, तै दिन सावन धूल उड़ाई”, अगर यह बुंदेली कहावत सच है तो..