Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीबीएसई 10वीं रिजल्टः तीन छात्राओं व एक छात्र समेत चार टापर

टापरों में तीन छात्राएं यूपी और केरल की तथा एक गुड़गांव का छात्र   

 

रिजल्ट आने के बाद खुशी से उछलती छात्राएं।

समरनीति टीमः   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार चार बच्चों ने एक साथ टाप किया है। इनमें तीन छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। इन चारों ने  500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टाप किया है।

सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिजल्ट 86.70 प्रतिशत रहा है। इसमें 88.67 प्रतिशत छात्राएं और 85.32 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। टापर बनने वाले बच्चों में यूपी के शामली में रहने वाली स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदगी गर्ग (499 अंक) व यूपी के ही बिजनौर जिले के आरपी पब्लिक स्कूल की छात्रा रिमझिम अग्रवाल शामिल हैं।

बाकी दो टापरों में केरल के कोचीन की छात्रा श्रीलक्ष्मी जी, भवन्स वरुणा विद्यालय तथा गुरुग्राम के डीपीएस का छात्र प्रखर मित्तल शामिल है।