Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

जालौन में भीषण हादसा, दूल्हे और सगे भाई समेत चार की मौत, डंपर की टक्कर से वैन सवार 5 अन्य घायल

प्रतिकात्मक फोटो

समरनीति न्यूज, जालौनः शुक्रवार को जालौन में एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में वैन में सवार एक दूल्हे समेत चार लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मारूति वैन में सवार दूल्हा-दूल्हन अन्य लोगों के साथ मंदिर पूजन को जा रहे थे। बताया जाता है कि जालौन के उरई में डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहम्मदाबाद गांव के पास ओवरलोडेड डंपर ने एक मारुति वैन को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
शादी के बाद पहली बार मंदिर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन  

इससे वैन में सवार दूल्हे व उसके सगे भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कालपी के मोहल्ला तरीबुल्दा निवासी भगवान यादव के 24 वर्षीय बेटे दीपू की 17 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी दूसरी बार ससुराल आई थी। इसके बाद आज शुक्रवार सुबह मारुति वैन किराए पर करके दूल्हा-दूल्हन परिवार के साथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे।

ओवरलोड डंपर ने सामने से मारी टक्कर  

ये सभी लोग ग्राम बंघौली जा रहे थे। सुबह लगभग 10 बजे हादसे का शिकार हो गए। वैन चालक मोहित (25) निवासी मोहल्ला आलमपुर कालपी तथा दूल्हे दीपू व उसके भाई शीपू रिश्तेदार अशोक की 4 साल की बेटी आरोही की मौत हो गई। दुल्हन प्रतिभा (19) समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने गुस्से में जाम लगा दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने जाम खुलवाया। एसपी स्वामी प्रसाद, एसडीएम विकास कश्यप, सीओ संतोष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक हादसाः गंगा मेला नहाने गईं तीन बहनें यमुना में डूबीं, दो के शव मिले और तीसरी की तलाश..