Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः बरसात में खंभा गिरने से छह साल के मासूम की मौत

समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः गुरुवार को तेज़ बारिश के चलते बिल्हौर में एक सीमेंटेड खम्भे के मलबे में दबने से मासूम की मौत हो गई। मासूम की उम्र 6 साल बताई गई है। वह बेड़ी अलीपुर निवासी रामबाबू का बेटा था। वह तीन भाई बहन में सबसे छोटा था।

ऐसी मिली है जानकारी
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मासूम रामू घर के बाहर खेल रहा था। वह खम्भे के पास खड़ा था। उसी वक्‍त खम्भा ढहने से रामू मलबे के नीचे दब गया। परिजनों उसको मलबे से निकालकर हॉस्पिटल ले गए। वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

सदमें में मृतक मासूम की मां
मासूम की मौत से मां ललिता गहरे सदमे में चली गई. इसको लेकर प्रधान ने बताया है कि लगातार बारिश की वजह से खम्भा ढहा है. एसडीएम ने वहां जाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं इसके बाद भी हो रही बारिश से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में स्‍थानीय लोगों में जबरदस्‍त रोष व्‍याप्‍त है।