Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में किडनी कांड में एक और बड़ी कार्रवाई, फोर्टिस की कोआर्डिनेटर सोनिका डबास गिरफ्तार, जेल गई

सोनिका डबास।

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर से खुलासे के बाद किडनी कांड में अब एसआईटी टीम लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एसआईटी टीम ने किडनी कांड में एक ओर आरोपी नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल की कोआर्डिनेटर सोनिका डबास को भी गिरफ्तार कर लिया है जो इस गौरखधंधे में बिचौलिये की भूमिका निभाती थी। एसआईटी की टीम ने सोनिका को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से इसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि तीन दिन पहले ही एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएसआरआई अस्पताल (दिल्ली) के सीईओ डा दीपक शुक्ला को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सोनिका के खिलाफ सबूत मिले  

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी अलग तरह से की। बताते हैं कि एसपी क्राइम राजेश यादव ने फरीदाबाद से सोनिका डबास पत्नी अशोक डबास को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भेजकर बुलाया। यहां फजलगंज थाने में सोनिका से कई सवाल पूछे गए, लेकिन वह जवाब नहीं दे सकी। पुलिस ने इस पूरे मामले में सोनिका की भूमिका के भी सबूत उसके सामने रखे। बताते हैं कि अपनी सफाई में वह कुछ नहीं बोल सकी। पुलिस का कहना है कि इस फर्जीवाड़े में सोनिका की भूमिका के सबूत मिले हैं। एसपी क्राइम श्री यादव का कहना है कि अब फोर्टिस के सीईओ के साथ-साथ कुछ डाक्टरों और कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर पुलिस ने किडनी कांड में आरोपी पीएसआरआई दिल्ली के सीईओ डॉ. दीपक शुक्ला को किया गिरफ्तार