Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी से मिले महानाट्य जाणता राजा के आयोजनकर्ता, टिकट सौंपा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते आयोजनकर्ता।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/कानपुरः विश्वप्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा की आयोजन प्रक्रिया की बुधवार को औपचौरिक शुरूआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने महानाट्य का टिकट खरीदा और आयोजन में शामिल होने की आश्वासन भी दिया।

महानाट्य जाणता राजा के कानपुर में आयोजन प्रक्रिया की हुई शुरूआत 

दरअसल, बुधवार को सुबह जाणता राजा महानाट्य आयोजन समिति कानपुर के अध्यक्ष डा. उमेश पालीवाल, संयोजक स्वतंत्र कुमार अग्रवाल व सह संयोजक नीतू सिंह आदि ने सीएम और राज्यपाल से मुलाकात करते हुए कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।

ये भी पढ़ेंः रो रहा है पूरा देश, अलविदा भारत रत्न अटल..

इस दौरान आयोजन समिति के भवानी भीख तिवारी भी मौजूद रहे। बुधवार शाम को महानाट्य आयोजन समिति के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों लोगों का एक विमर्श कार्यक्रम भी शहर के एक होटल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शिवाजी के जीवन पर शोध करने वाले अनिल ओक रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः आज से परिवर्तन ने कार्डियोलाजी में शुरू की परिवर्तन रोटी की शुरूआत

इस मौके पर आलोक मिश्रा, महेंद्र अग्रवाल, मुकेश पालीवाल, एसके पालीवाल, हरेंद्र सिंह, गुरूदेव, केए दूबे, योगेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। आयोजन समिति के टिकट बिक्री प्रभारी डा. विवेक दिवेदी ने बताया कि शहर में 3 दर्जन जगहों पर टिकट बिक्री केंद्र बनाए गए हैं।