Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में मंत्री के सामने ब्लाक प्रमुख ने उठाई भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग

In Unnao, the block chief raised the demand for investigation of scams in front of the in-charge minister Mohsin Raza

समरनीति न्यूज, उन्नावः स्थानीय विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने वर्ष 2012-13 और 13-14 में हुए बीआरजीएफ मनरेगा घोटालों की जांच में लापरवाही की बात उठाई। उन्होंने कहा कि तब इन घोटालों को लेकर मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर ब्लाक प्रमुख द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया।

प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने अगली समीक्षा बैठक से पहले मामले में कठोर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने जनहित में यह भी मांग की, कि विकासखंड मुख्यालय पर भी एक दिन पूर्ति निरीक्षक बैठें और लोगों की समस्याओं को सुनें। इसपर प्रभारी मंत्री ने जिलापूर्ति अधिकारी को विकासखंड मुख्यालयों पर एक दिन सेवा देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगली बैठक में इन बिंदुओं पर क्या हुआ, इसकी समीक्षा भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में MBBS की छात्रा रहस्यमय हालात में लापता, बैराज पर मिली लावारिस स्कूटी

ये भी पढ़ेंः CAA विरोध में अखिलेश यादव की बेटी टीना भी शामिल, फोटो हुई वायरल