Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी पर दूसरे दिन भी किसानों का बवाल, आगजनी

In unnao Farmers create ruckus in Trans Ganges City on second day too

समरनीति न्यूज, उन्नावः ट्रांस गंगा गंगा सिटी के भूमि अधिग्रहण में मुआवजे की मांग को लेकर विरोध पर उतरे किसानों ने आज दूसरे दिन भी बवाल किया। इतना ही नहीं किसानों आगजनी करते हुए विद्युत सब स्टेशन के पाइपों में आग लगा दी। बाद में दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

In unnao Farmers create ruckus in Trans Ganges City on second day too

शनिवार को भी हुआ था बवाल

हालांकि शनिवार को हुए बवाल के मद्देनजर पहले से ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद थे। प्रशासनिक अधिकारी भी सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे। सुबह एसडीएम दिनेश सिंह और सीओ भीम कुमार गौतम फोर्स के साथ मौजूद रहे। उधर, यूपीसीडा के कर्मचारियों ने वहां बोई गई फसलों को जेसीबी से रौंदना शुरू किया।

In unnao Farmers create ruckus in Trans Ganges City on second day too

प्लास्टिक पाइपों में लगाई आग

इसके बाद किसानों ने वहां बने विद्युत सब स्टेशन के लिए लाए गए प्लास्टिक पाइपों में आग लगा दी। आग ने विकरात रूप लिया तो आसमान में काले धुएं के गुब्बार उठते दिखाई दिए। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। बताते चलें कि शनिवार को भी किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था।

In unnao Farmers create ruckus in Trans Ganges City on second day too

मुआवजे को लेकर भड़के किसान

ट्रांसगंगा सिटी के लिए यूपीसीडा अधिग्रहित 1144 एकड़ भूमि पर मुआवजे को लेकर यूपीसीडा के कब्जे का किसान विरोध कर रहे हैं। शनिवार को पथराव और लाठीचार्ज हुआ था। पुलिस को आसूं गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे। एक सीओ, चार सिपाहियों समेत कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई थीं। कई किसानों को भी चोटें लगी थीं।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में उग्र किसानों का पथराव, सीओ समेत चार सिपाही घायल-लाठीचार्ज

ये भी पढ़ेंः कानपुर के होटल में मौत की नींद सोए प्रेमी युगल, नर्सिंग स्टूडेंट्स ने ड्रीप लगाकर दी जान