Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

सावधानः बराबर मंडरा रहा मलेरिया-डेंगू का खतरा, सामने आई नई रिपोर्ट

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्कः बारिश का मौसम है, ज़ाहिर सी बात है कि हर कोई बीमारियों से अलर्ट रहने की चर्चा कर रहा होगा। बावजूद इसके कि कोई सख्‍त कदम भी उठाए। यहां ये भी याद दिला दें कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कई पुख्ता इंतजाम के दावे किए थे, लेकिन इसके बावजूद करीब 15 परसेंट जगहों पर लगाई गई जांच टीम को डेंगू व मलेरिया का लार्वा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

उठाया था सख्‍त कदम 

बता दें कि ये हाल तब है जब खतरनाक बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए विभाग ने सीजन के पहले से ही जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए थे। जागरूकता अभियान की शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सख्त कदम उठाया था। इसके तहत विभाग ने किसी भी स्कूल, घर या ऑफिस में तीसरी बार मलेरिया, डेंगू का लार्वा पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूलने की बात कही थी, लेकिन आंकड़ों की मानें तो अब तक एक भी जगह से जुर्माना वसूल नहीं किया गया। इतना ही नहीं, एक बार की जांच के बाद दोबारा टीम ने उसकी स्थान पर जांच तक नहीं की।

करना होगा बचाव

– एक जगह जमा और ठहरे हुए पानी में केरोसिन या जला हुआ मोबिल ऑयल डालें।
– रात में सोते वक्त मच्छरदानी का इस्‍तेमाल जरूर करें।
– पूरी आस्‍तीन की शर्ट, फुल पैंट, जूते और मोजे पहनें।
– किसी एंटी मास्क्यूटो क्रीम, सरसों या नीम के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
– घर में या आसपास कहीं पर भी पानी न जमा होने दें।
– घर  में नीम की पत्तियों का धुआं  भी कर सकते हैं।
– एक दिन से ज्‍यादा बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

एक नजर यहां भी

– 65153 जगहों पर अब तक की जा चुकी जांच

– 9753 जगहों पर मिला मलेरिया, डेंगू का लार्वा

– 67 स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमें कर रहीं जागरुक