Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

भारतीय सेना का पीओके में आतंकी शिविरों पर तगड़ा हमला, 5 पाक सैनिक-कई आतंकी ढेर

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाक कब्जे वाले कश्मीर में चार आतंकी शिविरों पर तोप से ताबड़तोड़ गोले बरसाकर उनको नेस्तनाबूत कर दिया है। इसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के साथ ही कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई तब की गई है जब पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में जमकर गोलीबारी की गई। इस घटना में दो भारतीय जवानों के शहीद होने तथा एक नागरिक के मारे जाने की सूचना है।

बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

जवाब में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाया। मामले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति की जानकारी लेते हुए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत से बात की है। बताया जाता है कि पीओके में आतंकी शिविरों के साथ सैन्य ठिकानों को भी आर्टिलरी गन से भारतीय सेना ने निशाना बनाया। सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे टंगधार सेक्टर में नीलम घाटी में चार आतंकी शिविर थे। आर्टिलरी गन हमले में चार से पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना के इस मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान ने पाक में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को तलब किया है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान मॉडल कंदील के हत्यारोपी भाई आरिफ को इंटरपोल ने पकड़ा 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की बेटी का अपहरण कर जबरन कराया धर्मांतरण और फिर निकाह..