Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में 10 किलो अफीम-20 लाख कैश के साथ झारखंड के 3 तस्कर गिरफ्तार

Inter-state smuggler arrested with 10 kg of drugs and 20 lakh cash in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की लखनऊ टीम ने गुरुवार सुबह कानपुर में बड़ी कार्रवाई की। इस टीम के अधिकारियों ने रावतपुर रोडवेज बस अड्डे के पास से तीन बड़े शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 20 लाख रुपए नगद बरामद करते हुए 10 किलो अफीम भी बरामद की है। तीनों शातिर किस्म के तस्कर बताए जा रहे हैं जिनके उपर विभागीय अधिकारी लंबे समय से नजर रखे हुए थे। उधर, इस टीम लीडर उदय भान मिश्रा का कहना है कि पकड़े गए लोगों में अंतर प्रांतीय तस्कर गिरोह का सरगना भी शामिल है जो झारखंड प्रांत के रहने वाले हैं।

झारखंड के रहने वाले हैं तस्कर

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में झारखंड हजारीबाग का राजदीप कुमार महतो, उसके साथी मनोज कुमार व राजू डांगी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 10 किलो अफीम मिली है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए में है। साथ ही 20 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है। बताते हैं कि तीनों फुटकर में अफीम बेचने का काम करते थे। इनका सरगना शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है, जिसकी तलाश की जा रही है। नारकोटिक्स विभाग की इस कारर्वाई से इलाके में खलबली मच गई है। तीनों तस्करों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 88 साल की बुजुर्ग महिला तस्कर गिरफ्तार, 16 ग्राम हेरोइन हुई बरामद