Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सफल ‘जनता कर्फ्यू’ और DIG दीपक कुमार की अपील, देखें फोटो..

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets

समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड के चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय पर जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल दिख रहा है। मुख्य बाजार से लेकर वीआईपी मोहल्लों की गलियों तथा बस्तियों तक में सन्नाटा पसरा है। लोग पूरी तरह से स्वअनुशासन का पालन कर रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों से लगातार धैर्य और संयम से काम लेने की अपील कर रहे हैं।

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets

डीआईजी ने की यह अपील

उधर, डीआईजी दीपक कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी कोरोना से लड़ने के लिए धैर्य से काम लें। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए जरूरी है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और आज 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें। डीआईजी ने कहा कि ऐसा करके आप खुद के प्रति तथा देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets

सरकार के प्रयास आए काम, जागरुक हुए लोग

वहीं दूसरी ओर लोग स्वअनुशासित नजर आए। सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। बताते हैं कि इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर जरूरी काम से आते-जाते दिखाई दिए। वरना लोग घरों में ही रुक रहे हैं। लोगों का घरों में रुकने का यह निर्णय सचमुच काबिले तारीफ है।

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets

इससे स्पष्ट होता है कि लोग इस महामारी से लड़ने के लिए न सिर्फ जागरुक हैं, बल्कि पूरी तरह से तैयार भी हैं।  साथ ही पता चल रहा है कि आम लोग किस तरह इस वैश्विक माहमारी से लड़ने के लिए दृढ़संकल्पित हैं।

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets
वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन के लोग भी जबरदस्त ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं। लोगों से अपील करने में कोई गुरैज नहीं कर रहे हैं।

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets

सड़कों पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी

पुलिस जहां सड़कों पर गश्त कर रही है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में ही रुकने की अपील की जा रही है। माइक से इसकी घोषणा भी कराई जा रही है। लोगों से धैर्य की अपील की जा रही है।

Janta curfew seen successful in Banda silence from main market to streets

लोग इस अपील का पालन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। शहर का हार्टप्लेस कहा जाने वाला माहेश्वरी तिराहा हो या मुख्य बाजार की मार्ग वहां सन्नाटा ही दिखाई दिया। इसी तरह डीएस कालोनी रोड, इंदिरानगर, पदमाकर चौराहा, नए फ्लाईओवर और जामा मस्जिद तिराहे पर भी सन्नाटा पसरा रहा।

ये भी पढ़ेंः DGP के निर्देश, ‘जनता कर्फ्यू’ में लोगों से शालीनता से पेश आए पुलिस

ये भी पढ़ेंः बांदा के सांसद आरके पटेल घर में आइसोलेट हुए, राष्ट्रपति भवन में हुई थी सांसद दुष्यंत से मुलाकात