Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर के ENT Specialist डाॅ रोहित मेहरोत्रा सिडनी रवाना, यूपी से एडवांस ट्रेनिंग के लिए चयन

Kanpur ENT Specialist Dr. Rohit Mehrotra left for Sydney for advanced training
डाॅ रोहित मेहरोत्रा।

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के जाने-माने ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅक्टर रोहित मेहरोत्रा आज एडवांस ट्रेनिंग के लिए सिडनी रवाना हो गए हैं। वहां उनको सर्जरी की नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। यह ऐसी तकनीक होगी, जिसके लिए अभी कानपुर व आसपास के रोगियों को इलाज कराने विदेश जाना पड़ता है। वह दिल्ली से फ्लाइट से शनिवार को सिडनी के लिए रवाना हुए। बताते हैं कि विश्व की सबसे बड़ी कॉक्लियर इंपलांट कंपनी में एडवांस ट्रेनिंग के लिए भारत से कुल 20 डाॅक्टरों का चयन हुआ है। इन 20 में यूपी से मात्र डाॅ रोहित मेहरोत्रा का ही ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है।

सर्जरी की नई तकनीक से होंगे रूबरू

बताते चलें कि डाॅ मेहरोत्रा ने दुनिया का सबसे पतला इंपलांट करते हुए 350 से ज्यादा बच्चों की सफल कॉक्लियर इंपलांट सर्जरी कर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम बखूबी किया है। अब कानपुर के अशोक नगर में स्थित मेहरोत्रा नाक-कान-गला अस्पताल यूपी का ऐसा पहला सबसे बड़ा संस्थान बन गया है, जहां कम समय में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की कॉक्लियर इंपलांट सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए डाक्टर मेहरोत्रा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से मूक बधिर मुक्त बना दिया जाए। उन्होंने बताया कि सिडनी में होने वाली ट्रेनिंग प्रोग्राम में उनको सर्जरी की नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। कानपुर के मरीजों को नई तकनीक से इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली महिला डाक्टर और पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी का आज 133वां जन्मदिन, गूगल ने दिया सम्मान

ये भी पढ़ेंः खराब हैंड-राइटिंग के चलते कोर्ट ने डाक्टर पर लगाया 5 हजार रुपए जुर्माना, डाक्टर ने बताई कुछ ऐसी वजह..