Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बदौसा में किसान का अपहरण, पुलिस-ग्रामीणों की सक्रियता से बची जान

Kidnapping of farmer in Badusa of Banda, lives saved by police-villagers activism

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक किसान के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस और ग्रामीणों क सक्रियता से किसान को सकुशल बचा लिया गया है। घटना को लेकर पुलिस सक्रिय है, लेकिन किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामला जिले के बदौसा थाना क्षेत्र का है।

रात में डेढ़ बजे छोड़कर भागे बदमाश

बताया जाता है कि ग्राम तरसूमा के मजरा पचपेड़िया में मंगलवार रात गांव 50 वर्षीय किसान संतोष यादव अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।

Kidnapping of farmer in Badusa of Banda, lives saved by police-villagers activism

गांव के लोगों रात में सक्रिय हो गए और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में फतेहगंज, कालिंजर व अतर्रा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ इलाके में घेराबंदी की। पुलिस और ग्रामीणों की घेराबंदी के चलते बदमाश किसान संतोष को कबरा पुरवा के पास देर रात 1 बजे करीब छोड़कर भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह गौर ने बताया है कि पुलिस एवं ग्रामीणों के दबाव के चलते बदमाश अपह्रत को छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में CBI को मिली बच्चों के यौन शोषण के आरोपी JE की रिमांड