Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हुए हादसे में एमपी के महंत की मौत, चालक घायल

Mahant of Madhya Pradesh died in an accident in Banda
मौके पर क्षतिग्रस्त जीप।

समरनीति न्यूज, बांदाः मंगलवार तड़के सुबह पेड़ से बुलेरो गाड़ी टकराने से उसमें बैठे इंदौर आश्रम के महंत नागाबाबा शांतिपुरी जी महाराज की मौत हो गई। यह हादसा खुहरंड चौकी के पास हुआ। हादसे में महंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बड़ोदिया करा गांव में रहने वाले शांतिपुरी जी महाराज (65) पुत्र बाल पुरी ने वर्ष 2001 में कनाडिया रोड पर आश्रम की स्थापना की थी। इसके बाद उन्हें नागा बाबा साधु की उपाधि भी मिली। पयामती आनंद अखाड़ा की देख-रेख भी शांतिपुरी महाराज ही करते थे।

मंगलवार तड़के सुबह हुआ हादसा

मंगलवार रात को वह अपने चालक राहुल (30) निवासी कनाडिया रोड आश्रम के साथ चित्रकूट जा रहे थे। चित्रकूट से महंत को अयोध्या जाना था। उनकी तेज रफ्तार बोलेरो आज तड़के सुबह अतर्रा रोड स्थित खुरहंड चौकी के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बोलेरो 10 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इससे महंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महंत के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में महंत की मौत की खबर पाकर उनके शिष्य अवधेश बांदा पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया कि शव को आश्रम (इंदौर) ले जाया जाएगा, वहीं पर समाधि बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः मऊ में बोले मुख्यमंत्री योगी-बुंदेलखंड के युवाओं को अब मिलेगा रोजगार