
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : रिएलिटी टीवी स्टार और फेमस माॅडल किम कार्दशियन अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन इस बात इस बोल्ड माॅडल ने जो किया, उसे देखकर उनके फैंस ने भी दांतों तले ऊंगलियां दबा लीं।

जी हां, किम ने रात के अंधेरे में पूल में बेहद बोल्ड फोटोज शूट कराया।

किम की बोल्ड फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

इन फोटोज में किम रात में पूल पर पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

ऐसा लग रहा है कि वह खुलकर एंजाय भी कर रही हैं।

किम की फोटोज ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

फैंस जमकर लाइक दे रहे हैं, इतना ही नहीं अलग-अलग ढंग से रिएक्ट भी कर रहे हैं।

खास बात यह है कि इन फोटोज में किम ड्रिंक का ग्लास हाथ में लेकर पाउटी पोज देती दिख रही हैं।

फोटो कैप्शन में किम ने लिखा है कि वह रात के वक्त स्विमिंग का मजा ले रही हैं।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किम ने बोल्ड फोटोज से फैंस को हिला दिया हो, इससे पहले भी उनकी कई बार बिकनी फोटोज धमाल मचा चुकी हैं।
