Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

फतेहपुर में मकान गिरने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बड़े बेटे की हालत गंभीर

समरनीति न्यूज, फतेहपुरः बीती रात बारिश के बीच बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में एक मकान गिरने से उसमें सो रहे मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला का दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि शहबाजपुर गांव ओम प्रकाश की पत्नी श्यामा देवी अपने बेटे शिवम व अनुज के साथ रहती थीं। उनके पति कहीं बाहर काम करते हैं।

बीती रात बारिश के बीच हादसा  

बीती रात उनके कच्चे घर का पिलर उस वक्त भरभराकर गिर गया, जब परिवार के लोग सो रहे थे। इससे बरामदे की छत नीचे बैठ गई। मलबे के नीचे श्यामा देवी और उनके दोनों बेटे शिवम और अनुज दब गए। दूसरो और सो रहे ससुर छत ढहने की आवास सुनकर जागे तो उन्होंने मदद के लिए आसपास के लोगों को पुकारा। बाद में तीनों को लोगों ने मलबे से किसी तरह बाहर निकाला। तबतक श्याम देवी और उनके छोटे बेटे अनुज की सांसें थम चुकी थीं। बड़ा बेटा शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि अनुज गांव के स्कूल में कक्षा-3 में पढ़ता था और वहीं बड़ा बेटा शिवम कक्षा-9 में पढ़ता है।

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर में सशस्त्र बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध पर दंपति को मरणासन्न कर हुए फरार