Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

पत्रकार की मौत के मामले में महिला दरोगा-सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा

Murder case against a woman constable in suspected death of a journalist

समरनीति न्यूज, कानपुर : उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले एक पत्रकार के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। शहर कोतवाली में एक महिला दरोगा व सिपाही के खिलाफ पुलिस ने हत्या व साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मृतक के परिजनों द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को मिला था पटरी किनारे शव

बताते चलें कि उन्नाव के मोहल्ला एबी नगर के रहने वाले पत्रकार सूरज पांडे का शव गुरुवार दोपहर रेलवे पटरी के किनारे पड़ा मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

UP : fraud case against 4 including DIG in Lucknow

पहले मामले को आत्महत्या समझा जा रहा था। हालांकि, देर शाम परिवार के लोगों ने एक महिला दरोगा सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें : इंस्पेक्टर की बेटी ने भाई को मारीं 3 गोलियां, फिर बनाई कहानी-मगर पकड़ी गई 

मामले में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। देर रात परिवार वालों की तहरीर पर महिला दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में सीओ गौरव त्रिपाठी का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : उप चुनाव : बांगरमऊ में घोड़े पर बैठकर वोट डालने पहुंचा अधेड़, देखिए फोटो