Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में नवाब टैंक बेब्स ने मैच जीतकर फाइनल में किया प्रवेश

Banda criket turnament in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः भागवत प्रसाद मेमोरियल अकेडमी द्वारा प्रायोजित बीपीएल सीजन-3 का फाइनल क्वालीफायर मैच सोमवार को बाम्बेश्वर टैकर्स व नवाब टैंक बेब्स के बीच खेला गया। इसमें नवाब टैंक बेब्स के खिलाडियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 29 रनों से मैच को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को मैच के मुख्य अतिथि डा. शेख सादिक जमा, सुशांत गुप्ता, शुभम महेश्वरी, अनिल यादव, विकास तिवारी व मयंक खरे द्वारा टास कराकर खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया।

स्पोर्टस स्टेडियम में बीपीएल सीजन-3 का आयोजन

बाम्बेश्वर टैकर्स के कप्तान मानस त्रिपाठी ने टास जीतकर पहले गंदेबाज करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करतेहुये नवाब टैंक बेब्स के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी तथा निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाज प्रभात सोनी ने 41, रिजवान खान ने 31 रनों का योगदान दिया। बाम्बेश्वर टैकर्स की ओर से गेंदबाज नीरज सिंह, नीरज तिवारी ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः बांदा में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, शजर किंग्स टीम ने भूरागढ़ राइटर्स को 19 रनों से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बाम्बेश्वर टैकर्स 29 रन पहले ही आल आउट हो गई। नवाब टैंक बेब्स की ओर से गेंदबाज जितेंद्र कुमार ने तीन व सैय्यद मो. अहमद ने दो विकेट लिए। नवाब टैंक बेब्स ने 29 रनों से जीता तथा फाइनल में प्रवेश किया।

मैन आफ द मैच का अवार्ड डा शेख सादिक जमा ने दिया

सोमवार को मैन आफ द मैच पुरस्कार डा शेख सादिक जमा, प्रेम स्वरूप द्विवेदी, अनुज पाण्डेय, अरविन्द त्रिपाठी द्वारा जितेन्द्र कुमार को प्रदान कया गया। मैच के दौरान डीसीए सचिव वासिफ जमा, सचिव महेश साहिल, विनय श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, जितेंद्र सिंह यादव, अन्नू अवस्थी, अनुज साहू, सुदीप पाण्डेय, इमरान, वैभव त्रिवेदी, अर्पित कबीर, हर्षेन्द्र चन्देल मौजूद रहे। आयोजक मंडल द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सैंड डायमंडस व शजर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बांदा में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, शजर किंग्स टीम ने भूरागढ़ राइटर्स को 19 रनों से हराया