Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

नए थल सेनाध्यक्ष की पाक को साफ-साफ, बंदो करो आतंकी कैंप नहीं तो प्रहार..

New Army Chief General Manoj Mukund Narwane took charge

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को देश के 28वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आज सेवानिवृत हुए जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया। अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद सेनाध्यक्ष विपिन रावत मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। बताते चलें कि अबतक श्री नरवणे उप-सेनाप्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जाता है कि सेना में अपने 37 साल के कार्यकाल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे ने कई मोर्चों पर सेवाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान या तो आतंकी ठिकानों को बंद करे या उनपर प्रहार करेंगे। सेना प्रमुख की इस दो टूक चेतावनी को काफी अहम माना जा रहा है।

देश के 28वें सेना प्रमुख बने

वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन के साथ ही पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड की भी कमान संभाल चुके हैं। बताते हैं कि श्री नरवणे श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल में शामिल रह चुके हैं और इसके साथ ही 3 सालों तक म्यामांर स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनरल नरवणे जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंटरी रेजिमेंट की 7वें बटालियन में कमीशन प्राप्त हुए थे। उन्हें सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल तथा अतिविशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ेंः सेना प्रमुख ने यूएन की रिपोर्ट को किया सिरे से खारिज, सेना के काम की सराहना की