Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

नुसरत जहां के विरोध पर वीएचपी का बयान, कहा-हिंदू थे भारतीय मुसलमानों के पूर्वज

Nusrat Jahan VHP's statement in Durga pandal protest case, Hindus were ancestors of Indian Muslims

समरनीति न्यूज, डेस्कः टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां के दुर्गा पंडाल में पूजा को जाने पर भड़के उलेमाओं के मामले में जहां नुसरत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद (VHP)भी मैदान में आ गई है। दरअसल, नुसरत के पूजा में शामिल होने पर लगातार बयानबाजी जारी है। पहले यूपी के देवबंद के उलेमा ने इसे गैर इस्लामिक बताते हुए विरोध जताया। यहां तक कि नुसरत को नाम तक बदलने की नसीहत दे डाली। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी बयान दिया है।

Nusrat Jahan VHP's statement in Durga pandal protest case, Hindus were ancestors of Indian Muslims

कहा, मुस्लिम देशों में हो रही है रामलीला

उनका कहना है कि ये जो लोग (उलेमा) गंगा-जमुना तहजीब की बात करते हैं और हमें सहिष्णुता का पाठ पढ़ाते हैं, उनके बयान बताते हैं कि वे क्या सोचते हैं। कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि आज तो दुनियाभर में कई मुस्लिम देशों में भी रामलीला हो रही है। आलोक कुमार ने कहा कि वह मानकर चलते हैं कि जो भी मुसलमान भारत में रहते हैं उन सभी के पूर्वज असल में हिंदू थे। कहा कि कोई हिंदू रमजान के महीने में इफ्तार देता है तो उसका यह मतलब नहीं कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है। इसी तरह अगर कोई मुसलमान दुर्गा पंडाल में जाकर नाचता हैं तो यह भी गलत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः नुसरत का उलेमा को मुंहतोड़ जवाब, कहा-आराम करें-राजनीति नहीं, क्यों कि यह समय..