Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में चोरी के मोबाइल बेचने वाले को पकड़ने गए चौकी प्रभारी की पिटाई, वर्दी फाड़ी

banda kotwali police

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर की कांशीराम कालोनी में चोरी के मोबाइल बेचने वाले को गिरफ्तार करने पहुंचे चौकी इंचार्ज पर हमला करते हुए कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं वर्दी भी फाड़ डाली और बिल्ले नोंच लिए। बाद में किसी तरह चौकी इंचार्ज अपनी जान बचाकर वहां से निकले। सूत्रों की माने तो चर्चा है कि इस दौरान तमंचे से फायर भी हुआ है। पुलिस इससे इंकार कर रही है। बताया जाता है कि कुछ युवकों द्वारा चोरी के मोबाइल बेचने की सूचना पर शहर की कांशीराम कालोनी में निम्नीपार चौकी प्रभारी नरेशचंद्र निगम हमराही सिपाही के साथ आरोपी को पकड़ने पहुंचे।

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

बताते हैं कि वहां पुलिस ने राहुल नाम के एक यवुक को चोरी के मोबाइल के साथ धर-दबोचा। पुलिस उससे पूछताछ करते हुए उसे कोतवाली ला रही थी कि इसी दौरान राहुल की पत्नी ममता और बड़े भाई पप्पू ने दरोगा निगम पर हमला बोलते हुए भाई को ले जाने का विरोध किया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने मिलकर दरोगा के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ डाली। चर्चा है कि इस दौरान तमंचे से फायर भी हुआ। बताते हैं कि आरोपी राहुल को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी पत्नी व भाई फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। तीनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक हादसा, दो महिलाओं की देखते ही देखते मौत