Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का किया परीक्षण

समरनीति न्यूज, डेस्कः कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को लगातार गिदड़ भभकी देने के बीच बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया है। यह मिसाइल सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर की रेंज तक मार करने में सक्षम है जो 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है। इस परीक्षण से पहले पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस बंदकर दिया था।

दुनिया को तनाव का संदेश देने वाला कदम  

पाकिस्तान का यह मिसाइल परीक्षण पूरी तरह से दुनिया को तनाव का संदेश देकर अपनी ओर ध्यान खींचने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता है कि दोनों देश किसी भी मिसाइल परीक्षण की सूचना एक-दूसरे को तीन दिन पहले दे देंगे। ऐसे में पाकिस्तान ने बीती 26 अगस्त को ही भारत को इसकी जानकारी दे दी थी।

ये भी पढ़ेंः Good News: चंदा मामा की राह चला भारत- प्रक्षेपण सफल, अंतरिक्ष की कक्षा में अपना चंद्रयान-2