Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर के गैंजेस क्लब में “परिवर्तन कॉन्क्लेव 2020” की मची धूम

Parivartan Conclave 2020 organized with great pomp in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर परिवर्तन फोरम मात्र एक सामाजिक संस्था का नाम नहीं है, बल्कि एक ऐसी सकारात्मक सोच व वैचारिक रूप है, जो कानपुर के समस्त निवासियों को उन्हीं के द्वारा, उन्हीं के लिए सामाजिक, मनोवैज्ञानिक व वैचारिक स्तर को ऊपर ले जाने के लिए किया गया प्रयास है, ये विचार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा “परिवर्तन कॉन्क्लेव 2020” का आयोजन में अतिथियों के प्रकट किए। कार्यक्रम का आयोजन गैंजेस क्लब में बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ।

Parivartan Conclave 2020 organized with great pomp in Kanpur

कानपुर के सभी गणमान्य लोग रहे मौजूद

इसमें कानपुर नगर के समस्त गणमान्य लोग, उद्योगपतियों, उच्च अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। साथ ही शिक्षकों-विद्यार्थियों, नगर के प्रमुख चिकित्सकों आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एवं परिवर्तन संस्था से जुड़े कानपुर नगर के निवासियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

Parivartan Conclave 2020 organized with great pomp in Kanpur

चैलेंजिंग चाइल्ड का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक शारीरिक रूप से असक्षम छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति रही। अनिल गुप्ता द्वारा लोगों से संस्था के माध्यम से शहर की स्वच्छता व रोटी बैंक एवं पौधरोपण के लिए आगे आने की अपील की गई।

Parivartan Conclave 2020 organized with great pomp in Kanpur

शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि संस्था के चार कार्यक्रम चल रहे हैं। ये कार्यक्रम इन चारों से जुड़े हुए लोगों को एक-दूसरे से मिलाने व सभी कार्यक्रमों को जानने के लिए प्रति वर्ष आयोजित किए जाते हैं।

Parivartan Conclave 2020 organized with great pomp in Kanpur

इन अतिथियों ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी की प्रतिनिधि लवी तिवारी (जॉइंट मजिस्ट्रेट), एडम कमांडेंट कर्नल एके रॉय, अमर उजाला से विजय त्रिपाठी, कैप्टन एसके त्रिपाठी, आलोक सांवल, कर्नल राकेश दीक्षित, डॉ अवध दुबे, सिधांशु रॉय, संदीप सक्सेना, संजीव मल्होत्रा, राजेश ग्रोवर, संदीप जैन, गगन गुप्ता, पम्मी, आरके तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर: परिवर्तन ग्रीनथान-2019 के अंतिम चरण में गंगा बैराज-सिंहपुर मार्ग पर वृहद पौधरोपण 

ये भी पढ़ेंः कानपुर में परिवर्तन फोरम के बैनर तले वृहद स्तर पर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम, खूब हुई सराहना