Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः परिवर्तन ने मेरा पेड़ कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

peoples planted tree in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर परिवर्तन फोरम संस्था द्वारा “मेरा पेड़” नाम से आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण किया। बताते चलें कि हर रविवार को फोरम द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है। आज रविवार को पौधरोपण अभियान के तहत आज हैनीमैन चौराहा, सिविल लाइन्स में नगरवासियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पीपल, बेल, जामुन आदि के पौधे लगाए गए। इस मौके पर फोरम के सभी लोग मौजूद रहे। सभी ने कहा कि आगे भी वे लोग पौधरोपण करते रहेंगे।

तीन साल तक करते हैं संरक्षण

इस मौके पर शेष नारायण त्रिवेदी (पप्पू त्रिवेदी) ने भी अपने जन्मदिन के अवसर पर सपरिवार बेल का पेड़ लगाया। बता दें कि परिवर्तन द्वारा शहर में प्रत्येक रविवार को शहरवासियों द्वारा उनके जन्मदिन के मौके पर पेड़ लगाए जाते हैं। इनकी देखरेख संस्था द्वारा 3 वर्ष तक की जाती है। इस दौरान पौधों का पूरा ख्याल रखा जाता है, ताकि उनको किसी तरह से नुकसान न हो। इस मौके पर अनूप कुमार द्विवेदी, संजीव मल्होत्रा, संदीप जैन, पम्मी, फ़ैज़, अरविंद, जावेद, स्वास्तिका, भावना, प्रकाश, शशि आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में डाक्टर ने इसलिए खुद को गोली मारी, पुलिस को मिली यह वजह

ये भी पढ़ेंः कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त में की मां गंगा की आरती