Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बुलंदशहर के एसपी केबी सिंह भी नपे, प्रभारकर चौधरी नए होंगे कप्तान, एलआर कुमार सीतापुर के नए एसपी

फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः बीती 3 दिसंबर को बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद जिले के पुलिस कप्तान को हटा दिया गया है। वहां नएकप्तान के तौर पर सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को तैनाती दी गई है। 

एलआर कुमार होंगे सीतापुर के नए एसपी 

बताते चलें कि कि इससे पहले बुलंदशहर के स्याना के सीओ सत्य प्रकाशको हटाकर सजा के तौर पर उनको पुलिस ट्रेनिंग कालेज, (पीटीसी) मुरादाबाद मेंट्रांसफर कर दिया गया है जबकि चिंगरावटी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को ललितपुर स्थानांतरित किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः  आस्ट्रेलिया में अपनी नंगी बाहों वाली सेल्फी पोस्ट कर रहीं युवतियां, आप भी जानिये क्यों..

अब इसी क्रम में एसएसपी बुलंदशहर केबी सिंह को हटाकर डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। बताते चलें कि सीतापुर में वकीलों की बदसलूकी काकानूनी जवाब देने वाले प्रभाकर चौधरी के लिए यह जिम्मेदारी अहम है। 

एडीजी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर कार्रवाई 

वहीं एसपी एलआरकुमार को सीतापुर जिले का नया एसपी बनाया गया है। बताया जाता है कि एडीजी इंटेलिजेंस द्वारा इस मामले की कुछ घंटे पहले ही जांच रिपोर्ट फाइल की गई है। इसीके बाद तबादलों की गाज गिरनी शुरू हुई है।