Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

प्रयागराज के नए SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, 5 और IPS अधिकारियों के तबादले

Prayagraj's new SSP best Tripathi, 5 more IPS officers transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में छह आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। अब सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया है। अबतक वह राजधानी लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे हैं।

IPS अभिषेक दीक्षित के निलंबन के बाद बदलाव

इसी तरह उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड में सीबीआई जांच में रडार पर आईं डीआइजी/एसएसपी रेलवे गोरखपुर की डीआईजी/एसएसपी श्रीमति पुष्पांजलि को अब डीआईजी रेलवे, लखनऊ के पद पर भेज दिया गया है। इसी तरह सेनानायक पीएसी 11वीं वाहिनी को पीएसी लखनऊ अनुभाग में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : UP: 6 IAS अफसरों के तबादले, दो नगर आयुक्त, दो CDO बदले

तबादलों के इस क्रम में आईपीएस गंगानाथ त्रिपाठी को डीआइजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन (लखनऊ) के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अबतक डीआइजी/पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर में तैनात थे।

देवेश पांडे लखनऊ के पुलिस उपायुक्त बने

इसी तरह एसपी सतर्कता अधिष्ठान (लखनऊ) डा. अखिलेश निगम को एसपी विशेष अनुसंधान शाखा, सहकारिता बनाया गया है। वहीं सीतापुर के पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे को राजधानी में पुलिस उपायुक्त बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री महाना भी कोरोना से संक्रमित, कुल 14 मंत्री अबतक..